Fri, Dec 26, 2025

उमरीखेड़ा में पर्यटक फिर से ले सकेंगे ट्रेकिंग का लुत्फ, प्रतिबंध हटा

Written by:Ayushi Jain
Published:
उमरीखेड़ा में पर्यटक फिर से ले सकेंगे ट्रेकिंग का लुत्फ, प्रतिबंध हटा

Umrikheda Eco Park

Umrikheda Eco Park : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के वनविभाग के पर्यटन स्थल उमरीखेड़ा इको पार्क में बड़ी संख्या में पर्यटक एन्जॉय करने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर्यटकों को ट्रेकिंग करने के साथ ही साथ कई सारी एक्टिविटी का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलता है। लेकिन तेज बारिश की वजह से कई दिनों तक ट्रेकिंग पर रोक लगा दी गई थी। क्योंकि ये इको पार्क पहाड़ियों के समीप बना हुआ है इस वजह से पार्क का तालाब पूरा फूल हो गया था। इसी के चलते कोई हादसा ना हो वन विभाग ने ट्रेकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सभी पर्यटन स्थल और झरनों पर था प्रतिबंध

पिछले सप्ताह से पर्यटकों को पार्क में एंट्री नहीं दी जा रही है लेकिन अब एक बार लगा हुआ प्रतिबंध हटा दिया गया है। ऐसे में अब पर्यटक पार्क में ट्रेकिंग करने के साथ ही कई एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकेंगे। अत्यधिक बारिश की वजह से और मौसम विभाग की चेतावनी के चलते प्रशासन ने जिले के सभी पर्यटन स्थलों और झरनों का दीदार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी तरह वन विभाग ने पर्यटन स्थल में भी प्रवेश पर रोक लगाई गई है। दरअसल, वन विभाग ने रालामंडल की तर्ज पर खंड़वा रोड पर उमरीखेड़ा नर्गरी को पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया गया है।

अब पर्यटक ले सकेंगे मजा

यह वन क्षेत्र घूमने और ट्रेकिेंग के लिए अब पर्यटकों को लुभाने लगा है। इसको लेकर रेंजर सचिन मंडलोई ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को हुई अत्यधिक बारिस की वजह से पहाड़ी के पास वाला तालाब लबालब भर गया था जिसके चलते यहां भीतर जंगल क्षेत्र में जाने और ट्रेकिंग पर रोक लगा दी गई थी।

छोटा तालाब ओवर फ्लो होने से रविवार से उमरीखेड़ा में पर्यटकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से बंद था और नर्सरी में प्रवेश तो दिया जा रहा था लेकिन ट्रेकिंग के लिए अनुमति नहीं दी जा रही थी। हांलाकि अब इस वीकेंड पर पर्यटक यहां ट्रेकिंग का मजा ले सकेंगे। अब पर्यटकों के लिए इसे पूरी तरह से खोल दिया गया है।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट