शाजापुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के शाजापुर (Shajapur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही रीवा में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी वहीं कुछ देर बार शाजापुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई जिसमें पता चला कि यहां एक्सीडेंट में एक साथ 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जा घुसी जिसकी वजह से ये सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की जान जा चुकी थी। वहीं जो लोग घायल हुए है उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं उनका उपचार किया जा रहा है।
Diwali 2022 : बेहद शुभ है इस बार की दिवाली, बन रहे ये पंच महाराज योग
बता दे, ये हादसा शनिवार की सुबह तीन बजे करीब हुआ है। पलसावद बोलाई रोड पर कार अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जा घुसी। इस कार में 4 लोग सवार थे। इस हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना की सुचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश के शाजापुर में सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं घायलों के सकुशल होने तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा बताया गया है कि कार सवार सभी लोग शाजापुर जिले के रहने वाले हैं। इनमें से जिनकी मौत हुई है उनके नाम पवन पिता भगवत हाड़ा उम्र 30 साल निवासी पंपापुर गुलाना, बबलू पिता कांटे बाबू उम्र 30 साल निवासी पंपापुर गुलाना, गजेंद्र सिंह ठाकुर कुंजीसिंह उम्र 38 साल निवासी शुजालपुर, दौलत सिंह पिता करणसिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम फुलेन बताई जा रही है। अब पुलिस इस मामले को जुट गई है।