UPSC में EWS के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दिए जाने की सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस फैसले में उच्च न्यायालय ने आयु सीमा में छूट देने की बात से साफ इनकार किया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कानून में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है।
17 याचिकाओं को हाई कोर्ट ने किया निरस्त
इस मामले से जुड़ी सभी 17 याचिकाओं को हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि एससी, एसटी और ओबीसी की तरह ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में छूट नहीं दी जा सकती है। बता दें कि इस संबंध में हाई कोर्ट ने 44 पन्नों का फैसला सुरक्षित रखा था, जो आज सुनाया गया है।

EWS को UPSC में आयु सीमा की छूट नहीं
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा कानून में प्रावधान नहीं, मामले से जुड़ी सभी 17 याचिकाओं को किया ख़ारिज, स्टेट OBC उम्मीदवारों की सेंट्रल OBC की तरह 9 अटेम्प्ट की मांग भी की ख़ारिज, कहा “पिछड़ेपन में हैं भिन्नता”#BreakingNews… pic.twitter.com/Acd9BRpt8R
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 18, 2025
स्टेट OBC की अटेम्प्ट की मांग खारिज
इसके साथ ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने स्टेट ओबीसी उम्मीदवारों की UPSC में 9 अटेम्प्ट की मांग को भी खारिज कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि सेंट्रल ओबीसी की तरह स्टेट ओबीसी उम्मीदवारों को छूट मिलना जरूरी नहीं है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि स्टेट ओबीसी और सेंट्रल ओबीसी के पिछड़ेपन में भिन्नताएं हैं।
क्या है UPSC में तय आयु सीमा?
अगर बात करें UPSC में तय आयु सीमा की, तो सामान्य वर्ग के लिए यह 32 वर्ष और 6 अटेम्प्ट रखी गई है। उम्मीदवार 21 वर्ष की उम्र से परीक्षा देने की शुरुआत कर सकता है और 32 वर्ष तक परीक्षा दे सकता है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को केवल छह बार परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।
वहीं, अगर SC/ST उम्मीदवारों की बात करें तो वे 37 साल की उम्र तक परीक्षा दे सकते हैं। यानी इस वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। इसके साथ ही SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अटेम्प्ट की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
OBC को लेकर UPSC में क्या नियम हैं?
UPSC में आयु सीमा और अटेम्प्ट को लेकर ओबीसी वर्ग को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है—एक नॉन क्रीमी लेयर और दूसरा क्रीमी लेयर।
नॉन क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों को परीक्षा में 3 साल की आयु सीमा की छूट दी गई है, यानी वे 35 साल तक परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा, इस वर्ग में आने वाले अभ्यर्थी कुल 9 अटेम्प्ट दे सकते हैं। वहीं, क्रीमी लेयर में आने वाले अभ्यर्थी सामान्य वर्ग की तरह ही 32 वर्ष तक परीक्षा दे सकते हैं। इनके लिए भी 6 अटेम्प्ट निर्धारित किए गए हैं।
फिजिकली हैंडिकैप्ड उम्मीदवारों के लिए जनरल कैटेगरी में आयु सीमा 42 वर्ष और अटेम्प्ट की सीमा 9 निर्धारित की गई है। वहीं ओबीसी कैटेगरी में आयु की सीमा 45 वर्ष और अटेम्प्ट की सीमा 9 निर्धारित की गई है। एससी एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए अटेंप्ट की सीमा की बाध्यता को खत्म करते हुए आयु की सीमा को 47 वर्ष निर्धारित किया गया है। Ex servicemen के लिए तय आयु सीमा जनरल, ओबीसी, एससी एसटी के लिए हैं 37 वर्ष, 40 वर्ष और 42 वर्ष।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट