MP को बड़ी सौगात: खजुराहो से निजामुद्दीन के बीच चलेगी Vande Bharat Train, PM ने दिखाई हरी झंडी, जानें रूट-स्टापेज और शेड्यूल

आज मंगलवार को मध्य प्रदेश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है।आज 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9.15 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

Vande Bharat Train

Vande Bharat Express Train : मध्य प्रदेश वासियों के लिए गुड न्यूज है। होली से पहले प्रदेश को एक और वंदे भारत की सौगात मिल गई है। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह एमपी के ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर से होकर जाएगी।

6 दिन संचालन, 6.40 घंटे में तय करेगी खजुराहो से निजामुद्दीन का सफर

इस ट्रेन का संचालन 15 मार्च से सोमवार को छोड़कर बाकी छह दिन होगा। इस ट्रेन का अभी तक किराया घोषित नहीं हुआ है। यह ट्रेन ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी।   खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6.40 घंटे में 667 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इससे खजुराहो में पर्यटन बढ़ेगा और वहां जाने वालों को आसानी होगी।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)