राजधानी भोपाल में ईद की नमाज के समय फिलिस्तीन समर्थन वाले बैनर और झंडे लहराए गए। जिसके बाद अब इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए, इसे जानबूझकर किया गया प्रयास बताया है और ऐसे लोगों को देशद्रोही करार दिया है। वीडी शर्मा ने यह भी साफ कहा कि भारत में तिरंगे और भगवा के अलावा किसी अन्य झंडे को फहराने की इजाजत नहीं होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ईद की नमाज में फिलिस्तीन समर्थित बैनर पर बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा में ऐसा लोगों को देशद्रोही बताया है और कहा है कि इन पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

भारत में सिर्फ तिरंगा फहराया जाएगा
राजधानी भोपाल में ईद की नमाज के समय फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए गए बैनर को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए, इसे जानबूझकर किया गया प्रयास बताया है और ऐसे लोगों को देशद्रोही करार दिया है। वीडी शर्मा ने यह भी साफ कहा कि भारत में तिरंगे और भगवा के अलावा किसी अन्य झंडे को फहराने की इजाजत नहीं होगी। इस मामले पर वीडी शर्मा ने कहा कि कुछ लोग समाज में माहौल बिगाड़ने के लिए जानबूझकर ऐसे प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे लोग जानबूझकर समाज का माहौल बिगाड़ते हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, “जो लोग इस आड़ में इस प्रकार की घटनाएं कर रहे हैं, वे जानबूझकर समाज का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसे देशद्रोही तत्वों के खिलाफ सरकार और प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। देश में केवल तिरंगा या भगवा फहराया जाएगा, इसके अलावा किसी अन्य झंडे की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
नमाज के दौरान फिलिस्तीन समर्थन वाले बैनर दिखे
दरअसल आज ईद के मौके पर भोपाल में नमाज के दौरान एक शख्स के द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर दिखाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई और प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।