खजुराहो: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर खजुराहो संसदीय क्षेत्र में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का नेतृत्व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने किया। उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर मार्च की अगुवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।
यह यूनिटी मार्च खजुराहो संसदीय क्षेत्र के राजनगर और चंदला इलाकों से होकर गुजरा। जानकारी के अनुसार, जिन ग्रामीण क्षेत्रों से यह मार्च निकला, वहां लोगों ने इसका जोरदार स्वागत किया। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था।
एकता और अखंडता का संकल्प
इस अवसर पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वह सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे हैं।
“हमें भी संकल्प लेना होगा कि जात-पात से ऊपर उठकर हम सब एक सूत्र में रहेंगे। इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे।” — विष्णुदत्त शर्मा, सांसद, खजुराहो
वीडी शर्मा ने सभी से राष्ट्र की एकता को बनाए रखने और सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने देश को एकजुट रखने का संकल्प भी लिया।





