भू माफिया की करतूत से परेशान पीड़ितों ने SP से लगाई मदद की गुहार, ये है आरोप

जबलपुर, संदीप कुमार। एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) भू माफियाओं (Land mafias) के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भू माफिया अपनी ताकत के दम पर गरीबों को फर्जी जमीन बेचकर उनसे लाखों रुपए कमा रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) से सामने आया जहां जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी व अन्य दस्तावेज दिखाकर भू माफिया ने करीब 200 लोगों से प्लाट देने का एग्रीमेंट करने के बाद उसकी रजिस्ट्री करने से मुकर गया और लोगों से लाखों रुपये हड़प लिये। वहीं जब पीड़ित लोग रजिस्ट्री करवाने की बात कहते हैं तो आरोपी डी.एम मंसूरी उन्हें धमकाकर भगा देता है। इस मामले को लेकर आज सोमवार को आरोपी डी.एम मंसूरी द्वारा पीड़ित सैकड़ों लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की।

ये भी पढ़ें- करोड़ों की सौगात: सीएम शिवराज बोले-MP में बनेंगे बिजली हब, खातों में राशि ट्रांसफर


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar