Sun, Dec 28, 2025

VIDEO : गणपति पंडाल में झूमकर नाचती दिखीं दबंग विधायक रामबाई

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
VIDEO : गणपति पंडाल में झूमकर नाचती दिखीं दबंग विधायक रामबाई

दमोह आशीष कुमार जैन। देश भर में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है। इस बीच दमोह के पथरिया से बसपा की दबंग और चर्चित विधायक रामबाई सिंह (BSP MLA Rambai) भी गणपति बप्पा के भक्ति रंग में रंगती दिखाई दे रही हैं। दमोह में रामबाई जिस कालोनी में रहती हैं वहां विराजमान किये गए गणपति की महा आरती में बसपा विधायक का अलग रंग देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- Transfer : IAS अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

रामबाई ने पहले आरती में हिस्सा लिया फिर खुद माईक पकड़ कर आरती गाई और फिर पंडाल में ही महिलाओं और बच्चियों के साथ जमकर डांस भी किया। रामबाई अक्सर अपने कारनामों और बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं और उनका दबंगई का रूप भी लोग देखते रहते हैं लेकिन जब इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक अवसर आते हैं तो बसपा की ये विधायक खुद को रोक नहीं पाती। इस मौके पर रामबाई ने देश की समृद्धि खुशहाली की कामना गणपति बप्पा से की।