Wed, Dec 31, 2025

Vidisha : भीषण सड़क हादसे में BJP विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक से टकराई गाड़ी, 5 घायल, 1 की मौत, इलाज जारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Vidisha : भीषण सड़क हादसे में BJP विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक से टकराई गाड़ी, 5 घायल, 1 की मौत, इलाज जारी

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। देश सहित प्रदेशभर में इन दिनों सड़क दुर्घटना (Vidisha Road Accident) की वारदात बढ़ती जा रही है। इसी बीच बड़ी खबर विदिशा से आई है। विदिशा के गंजबासौदा में बीजेपी विधायक (Vidisha BJP MLA) की कार हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें विधायक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं सड़क हादसे में विधायक की सास का निधन हो गया है। जबकि अन्य लोगों को इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक गंज बासौदा विधायक लीना जैन के वाहन बुधवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। ग्यारसपुर बासौदा के बीच सड़क हादसे में विधायक लीना जैन सहित पांच लोग घायल हुए हैं। सड़क हादसे हुए के वक्त कार में कुल 6 लोग सवार थे। जिनमें 5 लोगों का इलाज किया जा रहा है। जबकि विधायक लीना जैन की सास को सर में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद अस्पताल पहुंचने ही उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया है।

Read More : शिक्षकों के लिए गुड न्यूज़, DPI ने जारी किया आदेश, मिलेगी नवीन नियुक्ति

विधायक लीना जैन अपनी सास प्रेमाबाई सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ ग्यारसपुर के मंदिर पहुंच रही थी। इस दौरान ग्यारसपुर और बागरोद के बीच सड़क पर गौ के शव पड़े थे। इन शव को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

जिसमें कार में सवार विधायक उनकी सास, बहू मान्या जैन सहित दो बच्चियों और ड्राइवर बंदी यादव घायल हुए हैं। कार के आगे वाली सीट पर बैठने की वजह से विधायक को गंभीर चोट नहीं आई है। इस दौरान आला अधिकारी सहित कलेक्टर एसपी और भाजपा नेता बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।