शमशाबाद। विपिन शर्मा।
किसान पिछले कई दिनों से हो रहा हैं परेशान सुबह क़रीब 6:00 बजे से लाइन में लग जाते हैं किसानों का कहना है कि गरीबों का कोई नहीं जब तक हमारा खाद लेने का नंबर आता है जब तक यूरिया खाद खत्म हो जाती है किसानों के लिए आज बांटने के लिए खाद आया और इसमें व्यवस्था गड़बड़ ना हो और व्यवस्थित खाद का वितरण किया जा सके इसलिए थाने में खाद का वितरण किया जा रहा है इसकी व्यवस्था शमशाबाद तहसीलदार सत्यनारायण सोनी और शमशाबाद थाना प्रभारी जादौन की निगरानी में खाद का वितरण किया जा रहा है जो व्यवस्थित वितरण करा रहे हैं हर किसान को खाद मिल सके और कोई किसान खाद के लिए परेशान ना रहे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है किसानों को यूरिया खाद की बहुत जरूरत है किसान को अगर समय पर खाद नहीं मिला तो फसल बर्वाद हो जाएगी।