डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात का हाथ खराब, काटना पड़ेगा हाथ

विदिशा, ममता पांडे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही ने एक बार फिर  इस नोबल प्रोफेशन को शर्मसार किया है। 26 अगस्त को पैदा हुए मासूम शिशु के इलाज में लापरवाही के चलते उसका हाथ काला पड़ गया और अब उसकी जिंदगी बचाने के लिए हाथ का अलग किया जाना जरूरी है।

माता पिता ने डॉक्टर पर एक्सपायरी डेट का वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया है। बता दें कि के मासूम का हाथ वैक्सीन लगने के बाद काला पड़ गया है। इस मामले में माता पिता ने 1 डॉक्टर पर एक्सपायरी डेट का वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया है। अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है मासूम का हाथ काटना पड़ेगा। जब एमपी ब्रेकिंग संवाददाता जिला अस्पताल में डॉक्टर का पक्ष जानने के लिए पहुंचे तो सिविल सर्जन डॉ संजय खरे अपने कक्ष से। जिला अस्पताल में भी सिविल सर्जन संजय खरे का कोई अता-पता नही मिला।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।