Mon, Dec 29, 2025

Vidisha Accident: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, मृतकों में एक मासूम भी शामिल

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Vidisha Accident: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, मृतकों में एक मासूम भी शामिल

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में सड़क हादसों (road accident) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इसी बीच एक बड़ा मामला विदिशा (vidisha accident) जिले से सामने आया है। एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

दरअसल विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वाली में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है की घटना गुरुवार देर रात की है। मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Read More: MP Weather Alert: मानसून सक्रिय, कई संभागों और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में 45 वर्षीय मीना बाल्मीकि के अलावा 40 वर्षीय मदनलाल, 4 वर्षीय ऋषि वाल्मीकि शामिल है। वही सभी लोग चितावर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं चालक फरार बताया जा रहा है।