ग्रामीणों ने अनाज व्यापारी को जूतें की माला पहना कर गांव में घुमाया, यह थी वजह

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल में घर में अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले अनाज व्यापारी को ग्रामीणों ने जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया और इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी अनाज व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है ।

बैतूल के मोहदा थाना क्षेत्र के झाकस गांव में एक अनाज व्यापारी भजन लाल राठौर को घर में अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने अनाज व्यापारी भजन लाल राठौर के गले में जूते की माला डालकर गांव में जुलूस निकाल दिया। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि 20 अक्टूबर को झाकस गांव में दमजीपुरा निवासी अनाज व्यापारी भजन लाल राठौर ने पहले किसान से सोयाबीन खरीदा था और सोयाबीन का पेमेंट देने के लिए गांव गया था और आदिवासी किसान के घर गया हुआ था। घर पर पीडि़ता के माता- पिता कोई नही थे और भाई भी ट्रेक्टर लेकर खेत गया हुआ था। तभी उसने घर में अकेली पा कर युवती के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर ली थी।


About Author
Avatar

Neha Pandey