MP Tourism : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा पर्यटक स्थाक मौजूद है। यहां हजारों लोग हर साल घूमने के लिए और किसी न किसी इवेंट में भाग लेने के लिए आते हैं। खास बात ये है कि भोपाल में सबसे ज्यादा राजनितिक कार्य किए जाते हैं इस वजह से यहां कार्यक्रम का आयोजन भी काफी ज्यादा होता है।
इसके आलावा एमपी टूरिज्म में लोग भोपाल और उसके आसपास की जगहों की सैर करने आते हैं। वैसे तो इन दिनों मध्यप्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। यहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए और एमपी को एक्स्प्लोर करने के लिए आ रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी भोपाल घूमने के लिए आ रहे हैं या यहां पर रुके हुए है और आसपास की जगहों पर घूमने जाने का सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कहा पर जाए तो, आपको बता दे भोपाल का वीआईपी रोड घूमने के लिहाजे से सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं।
इस जगह को लोग मुंबई के मरीन ड्राइव से कम नहीं मानते हैं। क्योंकि यहां के नजरें देखने लायक तो है साथ ही यहां काफी ज्यादा सुकून भी मिलता हैं। आज हम आपको भोपाल के मरीन ड्राइव की कुछ तस्वीरें और खास बातें बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं।
MP Tourism : ऐसा है यहां का नजारा –
भोपाल के वीआईपी रोड पर सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए और सुकून भरें पलों को एन्जॉय करने के लिए जाते हैं। यहां सबसे ज्यादा लोग सेल्फी भी लेते हैं। आपको बता दे, यहां बड़ा तालाब मौजूद है जिसमें राजा भोज की विशाल प्रतिमा स्थापित है। ये लोगों को आकर्षित करती हैं। आप अगर भोपाल में है तो वीआईपी रोड पर जरूर जाए।
यहां का नजारा देख कर आपका वापस आने का दिल नहीं करेगा। आप यहां कई घंटों तक रह सकते हैं यहां रुकने के लिए किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं है। आपको यहां मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा फील आएगा। वीआईपी रोड बड़ा तालाब के किनारे से गुजरती है। इसके एक तरफ झील भी मौजूद है। शाम के वक्त यहां सबसे ज्यादा लोगों का जाना होता है।
लोग यहां सुबह के समय जॉगिंग भी करते हैं। सुबह सुबह पानी की कलकल आवाज और ठंडी हवा लोगों को तरोताजा कर देती हैं। इसके अलावा यहां फोटोशूट के लिए वीआईपी रोड के पास ही तालाब में राजा भोज की विशाल प्रतिमा स्थापित है। जहां का नजारा आप कैमरे में कैद कर सकते हैं। यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेंगी।
यहां है स्थित –
वीआईपी रोड भोपाल स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं। यहां से आपको न्यू मार्केट भी पास पड़ता है जहां आप शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको बस ऑटो सब कुछ मिल जाएगा। आप खुद के वहान से भी यहां जा सकते हैं।