Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

पश्चिम मध्य रेलवे ने किया सुविधाओं में किया इजाफा, लेकिन ‘यात्री मांगे मोर’

जबलपुर, संदीप कुमार। देश का सबसे बड़ा आवागमन का साधन है भारतीय रेल (Indian Rail), भारतीय रेल से रोजाना करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रियों को रेलवे का बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास रहता है, लेकिन रेलवे इसमे कभी सफल होता है तो कभी असफल। बात करें अगर पश्चिम मध्य रेल्वे (West central railway) की तो बीते कुछ सालों में यात्रियों की सुविधा को लेकर जरूर इस जोन में इजाफा हुआ है लेकिन अभी भी यात्रियों को लगता है कि इसमें कहीं कुछ कमी है जिसे यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे को इस पर काम करना होगा।

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत 372 स्टेशन आते हैं। छोटे स्टेशन या फिर वो स्टेशन जहां पर रेल का स्टॉपेज कम है, उन स्टेशनों को छोड़ दे तो रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए स्टेशनों पर कई बदलाव किए हैं। जबलपुर स्टेशन (Jabalpur Station) में हाल के कुछ सालों में यात्रियों को गजब की सुविधाएं प्रदान की गई हैं.एक नजर रेलवे स्टेशन में दी जाने वाली यात्रियों को सुविधाओं पर-

About Author
Avatar

Neha Pandey