पश्चिम मध्य रेलवे ने 5 गुना बढ़ाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा निशाना

Pratik Chourdia
Published on -
railways

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व में चलने वाली प्लेटफॉर्म टिकट (platform ticket) की सुविधा को पश्चिम मध्य रेलवे (west central railway) ने एक बार फिर लागू कर दिया है। लेकिन इस सुविधा की वापसी काफी महंगी (price hike) हुई है। कई स्टेशनों (railway station) पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत पांच गुना बढ़ गयी है। मध्यप्रदेश के भोपाल (bhopal), हबीबगंज (habibganj) समेत कई ऐसे स्टेशन हैं जहां प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए हो गए हैं।

भोपाल और इसके आस पास के इलाकों में आज से ही प्लेटफॉर्म टिकट बढ़े हुए दामों के साथ मिलेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में वृद्धि होने से प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक भीड़ नहीं जुटेगी जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से कुछ हद तक रोक जा सकता है।

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News