मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल कौनसा है? क्या है इसकी खासियत जानिए

आप भी अक्सर वीकेंड पर मॉल या थिएटर जाते ही होंगे। अक्सर जब भी वीकेंड आता है तो हम हमारे परिवार के साथ शॉपिंग के लिए मॉल जाते हैं। हालांकि हम हमारे शहरों के मॉल को ही चुनते हैं और आसपास के मॉल को ही जानते हैं। लेकिन

यूं तो मध्य प्रदेश में घूमने की कई जगहें हैं। इन जगहों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। मध्य प्रदेश टूरिज्म भी बड़ी संख्या में जानकारी शेयर करता है। अक्सर लोग गर्मी के मौसम में ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं, ऐसी जगह ढूंढते हैं जहां सभी चीजें मिल जाएं और दिल को सुकून भी मिले। जब भी कई लोग वीकेंड पर शहर के मॉल, सिनेमाघर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स घूमते हैं और खरीदारी करते हैं। लेकिन आज हम जिस मॉल की बात कर रहे हैं, वह इतना शानदार है कि आपको शॉपिंग से लेकर मूवी तक की टेंशन इस मॉल में खत्म हो जाएगी।

कौनसा है वह मॉल?

बता दें कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल इंदौर शहर में स्थित है। यह इतना बड़ा है कि आप घूमते-घूमते भी थक जाएंगे। इंदौर के लोगों के लिए यह मॉल एक परफेक्ट जगह बन गया है। वीकेंड पर बड़ी मात्रा में लोग यहां पर अपना टाइम स्पेंड करने आते हैं। इस मॉल में बड़ी भीड़ लगी रहती है। मॉल में फैमिली रेस्टोरेंट से लेकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मूवी हॉल, स्पोर्ट्स हॉल—सभी कुछ मिल जाता है। गेम जोन में बच्चे मजे कर सकते हैं। खाने-पीने के लिए भी इस मॉल में कई सारी सुविधाएं हैं। अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट्स हैं, जहां शानदार व्यंजन मिलते हैं। अक्सर लोग फूड के लिए भी इस मॉल में जाते हैं। इस मॉल का इंटीरियर इतना प्यारा है कि लोग इसे ताकते ही रह जाते हैं।

जानिए क्या है खासियत

दरअसल, आज जिस मॉल की हम बात कर रहे हैं, वह इंदौर में स्थित है और इस मॉल का नाम *फीनिक्स सिटाडेल मॉल* है। यह मॉल इतना बड़ा है कि आप इसे दिनभर घूमेंगे तो भी थक जाएंगे, क्योंकि इस मॉल में इतनी शानदार चीजें हैं जिन्हें देखने का आपका भी मन करेगा और आप थोड़ी देर रुक जाएंगे और आपका ऐसे ही दिन बीत जाएगा। हाल ही में इस मॉल को बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस मॉल में 300 से अधिक स्टोर हैं, जहां आप परिवार सहित शॉपिंग कर सकते हैं। जिम, एडिडास, मार्केट 99, दवा मांगो, पेपर जींस, मिनी सो, नायका जैसे रिटेल आउटलेट लोगों को आकर्षित करते हैं। इसके अलावा यहां पर शानदार फूड कोर्ट है, जहां आप हल्दीराम, स्टारबक्स, मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग और टाको बेल जैसे आउटलेट्स का फूड एंजॉय भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें मल्टीप्लेक्स भी उपलब्ध है। *फीनिक्स सिटाडेल मॉल* में योनेक्स मल्टीप्लेक्स की सुविधा दी गई है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News