MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Indore : गंगवाल बस स्टैंड पर महिलाओं की खुलेआम शराबखोरी, यात्रियों के सामने करती है हंगामा

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore : गंगवाल बस स्टैंड पर महिलाओं की खुलेआम शराबखोरी, यात्रियों के सामने करती है हंगामा

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) के गंगवाल बस स्टैंड पर महिलाओं द्वारा खुलेआम शराबखोरी की खबरें लगातार सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गंगवाल बस स्टैंड पर महिलाओं का झुंड शराब खोरी करता है। जिसकी वजह से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्योंकि शराब के नशे में महिला आए दिन हंगामे करती हैं। ऐसे में कभी ये महिलाऐं यात्रियों को परेशान करती है तो कभी लड़ाई झगड़ा कर आतंक मचाती है।

Must Read : Ujjain : जंतर-मंतर में लगेगी वैदिक घड़ी, एप्लीकेशन में विस्तार से दी जाएगी ये जानकारियां

कई बार इन महिलों की शिकायत भी की जा चुकी हैं लेकिन उसके भी ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। इन महिलों की टीम बनी हुई है जो यहां भीख भी मांगती है। हाल ही में गंगवाल बस स्टैंड पर महिलों की शरबखोरी का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक महिला हंगामा करती हुई नजर आ रही है। ये मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र गंगवाल बस स्टेंड का है।

वीडियो में एक महिला बस स्टेंड पर बैठ कर शराब पीती हुई नजर आ रही है। देखा गया है कि महिला बोतल में से शराब पी कर अपने ही कपड़े में बोतल वपस रख लेती हैं। ऐसा पहली बार नहीं कई बार देखा जा चुका हैं। शराब पीने के बाद महिला हंगामा करती है और सब ये नजारा देखते ही रह जाते हैं। कोई कुछ नहीं कर पाता। ना ही पुलिस इस पर कोई एक्शन ले रही है और ना ही यहां खुलेआम शराबखोरी बंद करवाई जा रही है।