Shakti Award 2023: मध्य प्रदेश वुमंस प्रेस क्लब का गरिमामय शक्ति अवॉर्ड समारोह सम्पन्न, 35 चुनिंदा महिलाओं का हुआ सम्मान

Shakti Award 2023

Shakti Award 2023 Hindi: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर के ऐतिहासिक पैलेश गांधी हॉल में वुमंस प्रेस क्लब,मध्य प्रदेश द्वारा शक्ति अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश भर की 35 महिलाओं को शक्ति अवॉर्ड से नवाजा गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी, आईपीएस यांग चेन डोलकर भुटिया, बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री ऋचा सिन्हा ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, समाज सेवी योगेंद्र महंत, समाजसेवी अर्चना जायसवाल, माला ठाकुर आदि मौजूद थे। इस गरिमामय अवसर पर समाज़ में अहम भूमिका निभाने वाली महिला पत्रकारों एवं सामाजिक क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाली अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शक्ति अवॉर्ड सम्मान से नवाजा गया।

वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश की अध्यक्ष शीतल रॉय और सचिव ऋतु साहू ने बताया कि पिछले 7 सालों से वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी शक्ति के सम्मान में शक्ति अवॉर्ड का आयोजन लगातार किया जा रहा है । इस बार इंदौर शहर के हेरिटेज पैलेस गांधी हॉल में सातवां शक्ति अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सम्मानित होने वाली नारी शक्तियों के साथ फूलों के साथ होली मिलन समारोह भी किया गया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।