Indore : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 3 दिनों का 13वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ डायबिटीज इंडिया 2023 का आयोजन शुक्रवार से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाने वाला है। इस आयोजन में देशभर के 3 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं ये कार्यक्रम मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा।
Indore : ऑनलाइन जुड़ेंगे 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स
जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल यानि आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही हैं। ऐसे में डायबेटोलाजी के क्षेत्र में 100 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञ 150 से ज्यादा इसमें भाग लेने आने वाले हैं। इसके अलावा ऑनलाइन के माध्यम से भी हजारों डॉक्टर इसमें जुड़ने वाले हैं।
इसकी जानकारी आर्गनाइजिंग चेयरमैन डा. सुनील एम जैन और सेक्रेटरी डा. भरत साबू द्वारा दी गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन मरीजों के लिए बेहतर इलाज के प्रदान करने और मधुमेह रोगियों को उच्च स्तर पर इलाज उपलब्ध करवाने की वजह से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम एजुकेट, इनोवेट और इम्प्रूव रखी गई है।
आज से डॉक्टर्स द्वारा इस आयोजन में बेसिक साइंस, डायबिटीज, क्लिनिकल सिचुएशंस और उनके साल्यूशंस से लेकर कई तरह के टॉपिक्स और ट्रीटमेंट्स पर चर्चा की जाएगी और सभी डॉक्टरों को भी जागरूक किया जाएगा। इतना ही नहीं डॉक्टर्स भी अपने अपने क्षेत्र की लेटेस्ट तकनीकों के बारे में बताएंगे और डायबिटीज मैनेजमेंट, मानिटरिंग, इंसुलिन पंप्स, ग्लूकोज मानिटरिंग सिस्टम्स जैसे मुद्दों पर बात करेंगे। ये कार्यक्रम तीन दिनों का है जो बेहद खास होने वाला है।