बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश के बैतूल में एक जानी मानी कंपनी के बिस्किट पैकेट में इल्लियां निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिस्किट में इल्लियां निकलने की शिकायत खाद्य विभाग को मिलते ही विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उक्त इल्लीयुक्त बिस्किट के सैंपल को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा है।
विभाग को शिकायत मिली थी कि शहर के कोठी बाजार क्षेत्र की एक किराना दुकान से बेचे गए बिस्किट के अंदर इल्लियां निकली हैं। जिसके बाद विभाग ने तत्परता दिखाते हुए एक सैंपल उक्त किराना दुकान से तथा एक सैंपल एजेंसी से लेकर परीक्षण के लिए भोपाल भेज दिया है। इसके साथ ही खाद्य विभाग ने एजेंसी को निर्देश दिये है कि इस बैच के बिस्किट उन्होंने जहां जहां बेचे हैं उन्हें तीन दिवस के अंदर वापिस बुलाया जाए एवं इसका विक्रय तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
जानी मानी कम्पनी के बिस्किट में निकली इल्ली, शिकायत पर सैंपल के लिए मौके पर पहुंची खाद्य विभाग टीमhttps://t.co/iTdysdHFct pic.twitter.com/ur2tQdUKYj
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 22, 2020
नमूने की परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का जिले में पहला मामला है जो कि बहुत ही शोध का विषय है कि इतनी बड़ी कंपनी के बिस्किट पैकेट में इल्लियां कैसे पढ़ गई । रिपोर्ट आने में बद ही कुछ कहा जा सकता है ।