भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज यानी 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कई जगहों पर सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी स्थित सेंट्रल जेल में स्टाफ और कैदियों के साथ योग किया और इसके महत्व पर भी रोशनी डाली।
इस दौरान उन्होंने कहा, “भारतीय संस्कृति मूल धारणा की और है। आज मोदी जी ने उसे वैश्विक अवधारणा बना दिया। हम प्रारम्भ से सुनते रहते थे, योग रखे निरोग। योग मानवता के लिए सिर्फ जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका बनाने की ओर प्रधानमत्री मोदी जी ने जो लिया, पूरे विश्व के अंदर भारत का यह मंत्र योग बनकर के लोगों के स्वास्थ के लिए, लोगों के बेहतर जीवन जीने के लिए एक कला बनके, एक साधना बनके सबके सामने आया है। मैं प्रधानमंत्री जी का बहुत शुक्रिया और आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने इस योग को वैश्विक योग बना दिया।”
ये भी पढ़े … मैसूर में पीएम मोदी ने राष्ट्र के साथ किया योग, कहा – योग ब्रह्मांड में शांति लाता है
बता दे, 2014 में संयुक्त राष्ट्र की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे भारी बहुमत के साथ स्वीकृति मिली थी और इसके बाद 2015 से प्रतिवर्ष 21 जून को इसे दुनिया भर में मनाया जाने लगा।