Indore News : इन दिनों सबसे ज्यादा लोग द केरल स्टोरी मूवी देखना पसंद कर रहे हैं। कई लोग इस फिल्म को देख कर इंस्पिरेशन ले रहे हैं तो कई लोग गलत राह पर चल पड़े है। अभी हाल ही में इंदौर शहर से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को देखने के बाद एक युवक ने युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया।
Indore News : ये है पूरा मामला
मामला इंदौर के नंदा नगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक युवती की बात आरोपित फैजान से शुरू हुई थी। इन दोनों की मुलाकात कोचिंग क्लास में हुई थी। जिसके बाद यह दोनों दोस्त बने और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। 4 साल से यह दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहे। कई बार युवक युवती का शोषण भी कर चुका है।
अभी कुछ दिनों पहले जब ये दोनों साथ में द केरल स्टोरी मूवी देखने के लिए मल्टीप्लेक्स गए तो युवती की ऑंखें खुल गई। मूवी देखने के बाद जब युवक ने उससे धर्म बदलने की बाद फिर से कही तो वह सीधा थाने चली गई और युवक के खिलास केस दर्ज करवाया। युवती ने पुलिस के सामने ये बात स्वीकारी की युवक उससे पहली बार नहीं कई बार धर्म बदलने की बाद कह चुका है और दोनों के बीच इस बात को 18 मई के दिन दोनों के बीच में मारपीट भी हो चुकी है।
वहीं युवक ने भी पुलिस के सामने इस बात को कबूला है कि वह धर्मांतरण की बात युवती से कर चुका है। आरोपित युवक का नाम मोहम्मद फैजान है। वह इंदौर का ही रहने वाला है। वह 4 साल से युवती के संपर्क में है। दोनों कर बार साथ रह चुके हैं। युवक युवती का शोषण भी कर चुका है। अब इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं युवक से भी पूछताछ की जा रही है।