देवास, अमिताभ शुक्ला। देवास जिले में रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। देवास के स्थानीय मीठा तालाब पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़े ही अनूठे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया जहां लोगों ने विरोध स्वरूप गैस सिलेंडर तालाब के पानी में फेंके तो कहीं सर पर लकड़ी की गठरी रखकर अपने-अपने घरों की ओर गए। विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में किया गया।
कैबिनेट मंत्री की बैठक से पहले हंगामा, पुलिस-किसानों के बीच झड़प, बैरीकेटिंग पर चढ़ाए टैक्टर
इस प्रदर्शन पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गयी है, कि अब यह सब चीजें आम इंसान की पहुँच से बाहर होती जा रही हैं, इसलिए इन्हें हमने पानी फेंककर विरोध जताया है। लोग लकड़ी की गठरी लेकर जा रहे हैं, क्योंकि गैस टँकी इतनी महंगी हो गयी है, कि अब आमजन को चूल्हे से खाना बनाना पड़ेगा। इसी के साथ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बढ़ती हुई महँगाई पर बढ़े हुई दरो को वापस लेने की मांग की है।