Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हाल ही में एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान में चल रहे एक मेले में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, मेले में एक युवक की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है। जैसे ही युवक को करंट लगा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस मामले को मेला प्रबंधन द्वारा दबाने की कोशिश की गई लेकिन यह मामला जैसे-तैसे पुलिस तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं मेला प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी सकती अपनाई जा रहे हैं। पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि मृतक युवक का नाम मोहम्मद शाकिर निवासी सिकंदर बाग कॉलोनी सदर बाजार थाना क्षेत्र है। वह दशहरा मैदान में लगे मेले में अपने दोस्तों से मिलने के लिए गया था। जहां वह पेशाब करने के लिए गया था। उसी दौरान खुले पड़े तारों पर उसका पैर आ गया। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई।
परिजनों का कहना है कि मेला संचालक संजय अडसपूरकर द्वारा किया जा रहा था। इन्ही की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। गौरतलब है कि मेला 9 जुलाई तक के लिए लगाया जाना था लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण मेला खत्म हो जाना था। उसके बावजूद भी मेले का संचालन मेला संचालक द्वारा किया जा रहा था।