इंदौर में युवा कुम्भ का आयोजन, द ग्रेट खली ने कह ये तो कार्तिकेय चौहान ने किया शहीदों को याद

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना काल और लॉक डाउन के चलते कई युवाओ को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वो नशे सहित डिप्रेशन की ओर जा रहे है लिहाजा, इंदौर में युवाओ को एक जाजम पर जोड़कर रखने के साथ ही इस कठिन दौर का सामना करने की प्रेरणा देने के लिए इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने युवा कुंभ का आयोजन किया।

आयोजन की खासियत ये रही कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर युवाओ का मनोबल बढ़ाया गया। आयोजन की अध्यक्षता सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे और युवा नेता कार्तिकेय चौहान ने की वही विश्व में रेसलिंग की दुनिया मे भारत का नाम रोशन करने वाले दिलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।