14 फरवरी को पीएम का आभार व्यक्त करेंगे युवा, पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास ने 14 फरवरी को वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद भव्य रैली का आयोजन किया है। संगठन के संस्थापक मनीष सिंह चौहान ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हुए आतंकवाद के खात्मे और अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर के लिए आभार व्यक्त किया है।

Rishabh Namdev
Published on -

Youth will express gratitude to PM: एक तरफ सभी लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रहे होंगे तो दूसरी और मध्यप्रदेश के कई युवा इस दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सभा का आयोजन करेंगे। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास द्वारा भव्य रैली और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 14 फरवरी को किया जा रहा है, जिसमें संगठन के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करेंगे।

इसके साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के साथ-साथ 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर की ख़ुशी में एक रैली का भी आयोजन करेंगे।

रैली का मार्ग और स्थान:

जानकारी के अनुसार रैली का आयोजन शहीद पार्क से किया जाएगा और मार्ग में लाल चौक, फ्रीगंज ओवर ब्रिज, चामुंडा माता मंदिर, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौर गेट, गदापुलिया, महाकाल लोक, जयसिंहपुरा तक होगा। यात्रा के पूर्व, 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के जनप्रतिनिधि और शहर के हिंदूवादी नेताओं की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

यात्रा के द्वारा संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना है, जिनके कारण आतंकवाद के खात्मे के लिए कई कदम उठाए गए है। साथ ही संगठन ने इस यात्रा के माध्यम से राम मंदिर बनने पर भी ख़ुशी का आभार व्यक्त किया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News