Indore : 10 अक्टूबर से कॉलेजों में शुरू होगा युवा उत्सव, 22 विधाओं में करवाई जाएगी प्रतियोगिता, जानें डिटेल

Published on -
indore, yuva utsav

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। बीते 2 साल से कोरोना महामारी की वजह से शैक्षणिक संस्थानों में वर्चुअल तौर पर युवा उत्सव (Yuva Utsav) का आयोजन किया जा रहा था। हर बार यह आयोजन बड़े स्तर पर कॉलेजों की तरफ से बच्चों के लिए करवाया जाता है। इस युवा उत्सव में हर बार करीब कई विधाओं में प्रतियोगिता रखी जाती है। वहीं इस बार कोरोना महामारी नहीं होने की वजह से यह कार्यक्रम वर्चुअल ना होते हुए रियल में होने वाला है। जी हां इस बार कॉलेजों की तरफ से युवा उत्सव का आयोजन 10 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। पहले की तरह ही इस साल युवाओं को खेल में आनंद लेते हुए देखा जाएगा।

Mandi Bhav: इंदौर में डॉलर चना मजबूत, मूंग कमजोर, देखें आज का मंडी भाव

आपको बता दें 2022-23 सत्र शुरू होने के दो महीने बाद उच्च शिक्षा विभाग ने युवा उत्सव का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। ऐसे में इसकी शुरुआत महाविद्यालय में अंतर कक्षा प्रतियोगिता से होगी जो 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है, यह 12 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार इसमें करीब 22 विधाओं में प्रतियोगिता की जाएंगी। आपको बता दें तीन दिवसीय उत्सव में कॉलेज स्तर पर कई टीम बनाई गई है। ऐसे में जब प्रतियोगिता खत्म होगी तब समितियों की टीम द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा इस उत्सव को लेकर गाइडलाइन भी तैयार कर ली गई है। यह गाइडलाइन प्रत्येक कॉलेजों को भेजकर उत्सव से जुड़ी समितियों की जानकारी 5 अक्टूबर तक देने का निर्देश दिया गया है। बता दें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा युवा उत्सव के बारे में हर विश्वविद्यालय कोशेड्यूल किया गया है। इसके मुताबिक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय को रिजल्ट भेजना होगा। दरअसल, इस उत्सव में वाद-विवाद, परिचर्चा, ड्राइंग, नृत्य, समूह नृत्य, गान, समूह गान, माइम, वन एक्ट प्ले, राक बैंड के साथ 22 विधाएं है जिसमें प्रतियोगिता होने वाली है। जिनके रिजल्ट 25 अक्टूबर तक आएंगे।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News