MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

कांग्रेस अकेले लड़ेगी BMC चुनाव! उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- ‘वे अपने निर्णय लेने के लिए आजाद है’

Written by:Shyam Dwivedi
मुंबई महानगरपालिका यानि BMC चुनावों को लेकर कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि​ पार्टी सभी 227 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। अब इसके बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस चाहे जिस तरह चुनाव लड़े, फैसला उनका है और ठीक उसी तरह उनकी पार्टी भी अपने फैसले खुद लेगी।
कांग्रेस अकेले लड़ेगी BMC चुनाव! उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- ‘वे अपने निर्णय लेने के लिए आजाद है’

uddhav thackeray

मुंबई महानगरपालिका यानि BMC चुनावों को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज हैं। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सभी 227 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। इसके बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस चाहे जिस तरह चुनाव लड़े, फैसला उनका है और ठीक उसी तरह उनकी पार्टी भी अपने फैसले खुद लेगी। कांग्रेस ने पहले संकेत दिया था कि वह BMC चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने की तैयारी में है।

बता दें कि ये फैसला ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में महायुति दलों के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के अंदर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के शामिल होने से घटक दलों के नेताओं में मतभेद उभर रहे हैं। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राज ठाकरे की पार्टी MNS को शामिल करने पर नाराजगी व्यक्त की है।

कांग्रेस के इस कदम से महा विकास अघाड़ी के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी (SP) शामिल हैं। ऐसी चर्चा सामने आई थी कि उद्धव गुट के कुछ नेता भी बीएमसी चुनाव में अकेले उतरने के पक्ष में थे। तो दूसरी ओर हाल के दिनों में उद्धव और राज ठाकरे की नजदीकियां चर्चा में हैं। दोनों नेता एक साथ कई कार्यक्रमों में नजर आए।

कांग्रेस स्वतंत्र पार्टी है- उद्धव ठाकरे

एक तरफ तो कांग्रेस को बिहार में हार मिली वहीं दूसरी ओर BMC चुनाव में अकेले मैदान में उतर रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा, कांग्रेस स्वतंत्र पार्टी है, अपने निर्णय लेने के लिए आजाद है। और मेरी पार्टी भी बिल्कुल स्वतंत्र है। उनके इस बयान से साफ है कि BMC चुनावों को लेकर MVA के अंदर की सभी फॉर्मेूले सेट कर हो गए हैं और आगे की राजनीति में नए समीकरण भी बन सकते हैं।