मिलावटखोरों पर कार्रवाई, भाजपा नेता और उसके तीन भाइयों पर रासुका

मुरैना| प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं मिलावट के खिलाफ भी मुहीम जारी है| इस बीच मिलावट व नकली दूध तेल के सबसे ज्यादा मामले जहां सामने आ रहे है, वहां एक और बड़ी कार्रवाई की गई है| सफेद दूध का काला कारोबार करने वाले बीजेपी नेता साधु राठौर और उसके तीन भाईयों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है। हालांकि खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद से साधु राठौर फरार हैं, लेकिन उनके भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गुरुवार की रात कलेक्टर प्रियंका दास ने डिटरजेंट, कास्टिक सोडा सहित घातक केमिकल बेचने व मिलावटी दूध तैयार करने वाले चिलर सेंटर संचालक व भाजपा नेता साधु राठौर, उसके दो सगे भाइयों अाैर एक ममेरे भाई के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की। पुलिस ने उसके तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  24 जुलाई को एसटीएफ की टीम ने भाजपा नेता साधु राठौर के दूध बनाने की फैक्ट्री में दबिश दी थी। इस दौरान साधू के फैक्टी से लगभग 50 लाख का नकली दूध बरामद किया था। बताया गया कि साधू ने अपने घर के अंदर गोदाम बनाकर 50 लाख रुपए कीमत का 1400 टिन रिफाइंड ऑयल, 550 कट्‌टे कास्टिक सोडा, 17 कैन हाईड्रोजन, आरएम केमिकल, 550 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर, 13 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News