कांग्रेस विधानसभा प्रभारी से मारपीट, विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा थाना

मुरैना, संजय दीक्षित| पुलिस (Police) द्वारा सिहौंनिया में कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) के भाई से की गई मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि जौरा पुलिस ने एक ओर कारनामा कर दिया। इस बार जौरा में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी के ड्राइवर को पुलिस ने पीट दिया है। कांग्रेस (Congress) का कहना है कि यह मारपीट जौरा थाना प्रभारी डीएस कुशवाह सहित अन्य पुलिस स्टाफ ने की है। पुलिस के इस रवैये को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने जौरा थाना घेर लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

थाना घेरकर बैठे कांग्रेसियों का कहना था कि जब तक थाना प्रभारी सस्पेंड नहीं किया जाएगा धरना जारी रहेगा। खास बात यह है कि रात 8 बजे तक यानि घटना के दो घंटे बाद तक थाने पर हंगामा होता रहा लेकिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा व एसपी अनुराग सुजानिया इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित नहीं कर पाए थे। निर्वाचन आयोग के संज्ञान में मामला लाए जाने की बात कहकर कलेक्टर मामले को लटकाए रहे। समाचार लिखे जाने तक जौरा थाने के सामने धरना प्रदर्शन जारी था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News