मुरैना: ग्वालियर पुलिस की एक टीम पर मुरैना में जानलेवा हमला हुआ। हत्या के प्रयास के एक आरोपी को पकड़ने गई टीम पर आरोपी और उसके परिवार वालों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में टीम में शामिल एक प्रधान आरक्षक के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मुरैना के जनकपुर गांव की है। महाराजपुरा थाने की पुलिस टीम यहां एक पुराने मामले के आरोपी की तलाश में आई थी। पुलिस को देखते ही आरोपी और उसके साथियों ने हमला बोल दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
हत्या के प्रयास में वांछित था आरोपी
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में लगभग 15 दिन पहले हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में हरदौल गुर्जर नाम का व्यक्ति मुख्य आरोपी था और पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी हरदौल मुरैना के जनकपुर गांव में अपने घर पर छिपा हुआ है।
दबिश के दौरान की गई फायरिंग
इस पुख्ता सूचना के आधार पर महाराजपुरा थाने की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जनकपुर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी, हरदौल और उसके परिजनों ने पुलिस टीम को देख लिया। खुद को घिरा हुआ पाकर उन्होंने पुलिस पर सीधे गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
इस अचानक हुई फायरिंग में टीम में शामिल प्रधान आरक्षक अनिल तोमर के पैर में गोली जा लगी। साथी पुलिसकर्मी के घायल होते ही टीम में अफरा-तफरी मच गई। घायल अनिल तोमर को तुरंत ग्वालियर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की अन्य टीमें जुट गई हैं।





