मुरैना- कलेक्टर का एक्शन, 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, वेतन काटने के निर्देश

मुरैना, संजय दीक्षित। कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की बैठक में 9 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कारण बताओ नोटिस, वेतनवृद्धि तथा वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।

नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की बैठक के दौरान कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में अधिकारी ऐसे शब्द इस्तेमाल न करें कि देखता हूं, दिखवाता हूं या निर्देश दे दिये हैं। निर्देश देने का काम सिर्फ और सिर्फ भोपाल का होता है। जिलों में बैठे हुये एचओडी का कार्य धरातल पर दिखे और उनको मूर्त रूप देना चाहिए। इस बैठक में 9 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कारण बताओ नोटिस, वेतनवृद्धि तथा वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।