अलापुर गांव में देशी शराब की फैक्ट्री पर छापा, 3 लाख का माल जब्त

मुरैना|संजय दीक्षित| पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बनाने वाले बदमाशों के विरुद्ध धरपकड़ एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसी निर्देशन में एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया ,जौरा टीआई नरेंद्र शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आलापुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है ।

मुखबिर को सूचना से जौरा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा एवं बागचीनी थाना प्रभारी के के सिंह ने मय फोर्स की मदद से ग्राम आलापुर में स्थित मोनू यादव एवं बल्लू यादव की पुरानी हवेली में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान जप्त किया गया। पुलिस ने छापामार कार्यवाही में 50 पेटी अवैध देशी शराब प्लेन एवं 7 पेटी अवैध मसाला शराब, एक ड्रम ओपी ,एक पैकिंग मशीन, दो हजार ढक्कन सहित भारी मात्रा में सामान जप्त किया है।एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया ने बताया कि अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस की सूचना मिलते ही आरोपी मोनू यादव एवं बल्लू यादव फरार हो गए। जौरा थाना और बागचीनी थाने की सयुंक्त कार्यवाही की गई हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News