Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

आरटीओ प्रवीण नाहर ने वाहनों पर की कार्यवाही, 2 लाख रूपये का राजस्व वसूला

मुरैना। संजय दीक्षित।

सड़कों पर बिना परमिट और परिवहन के नियम पालन किए बिना सैकडों वाहन सडकों पर दौड रहे हैं। जिनके कारण राजस्व की हानि भी होती है और आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पडती है। परिवहन निरीक्षक प्रवीण नाहर ने इन्हीं सब बातों को मद्दे नजर रखते हुए एनएच-3 के मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया। आये दिन वो जगह बदलकर कहीं न कहीं सर्चिंग के लिए खडे होते हैं जिस कारण अवैध वाहन चलाने वालों में हडकम्प मचा हुआ है। विगत दिवस बानमोर थाना के पास नेशनल हाईवे पर मुरैना से ग्वालियर की ओर जाने वाले और आने वाले वाहनों की सर्चिंग शुरू कर दी जिसमें बिना टैक्स के रोड पर चल रहे वाहन और ओव्हरलोड तथा कुछ की फिटनिस नहीं थी ऐसे तमाम वाहनों के चालान काटकर राजस्व की वसूली की गई। वाहन मालिकों से करीब 2 लाख 25 हज़ार रुपए का राजस्व वसूला गया।  आरटीओ प्रवीण नाहर ने उड़नदस्ते के साथ ग्वालियर रोड पर चेकिंग पाइंट लगाकर वाहनों को चेक किया। जिसमें उन्होंने बिना परमिट वाहन पकड़े, यूपी रोडवेज की बसों को भी चेक किया, जिसमें कुछ खामियां मिली। इस मामले में आरटीओ का कहना है कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा से कोई कमी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News