अशोकनगर उपचुनाव : आचार संहिता का उल्लंघन, एक साथ 8 FIR दर्ज

FIR

अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया।। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे मध्यप्रदेश उपचुनाव की सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है।खास करके अशोकनगर में राजनैतिक पारा हाई है। यहां  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के द्वारा आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) के उल्लंघन के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। पूर्व में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी (BJP Candidate Jajpal Singh Jadji) एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मानोरिया (Former District President Neeraj Manoria) पर FIR हो चुकी है।

दरअसल, मंगलवार देर रात कोतवाली में एक साथ 8 एफआईआर प्रशासन द्वारा कराई गई है। जिनमें भाजपा से जुड़े लोग शामिल है ।मंगलवार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) के आगमन के दौरा सरकारी जमीन पर लगाए गए होर्डिंग एवं बैनरो के कारण यह कार्रवाई की गई है। व्यक्तिगत लोगों के साथ-साथ कुछ संगठनों पर भी देर रात एफआईआर दर्ज की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)