भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, साध्वी प्रज्ञा और सिंधिया समर्थकों के नाम गायब

jyotiraditya scindia

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र भाजपा (mp bjp) ने विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। उपचुनाव के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 30 नाम शामिल है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) समेत भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं के नाम इस सूची में शामिल है। हालांकि भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) का नाम इस सूची में नहीं है। वहीं कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम 10वें नंबर पर रखा गया है, जबकि उन्हीं के साथ भाजपा में शामिल हुए उनके किसी भी समर्थक का नाम इस लिस्ट में नहीं है।

कांग्रेस ने किया कटाक्ष
भाजपा के डिजिटल रथ से सिंधिया का पोस्टर गायब होने के बाद अब स्टार प्रचारकों की सूची में 10वें नंबर नाम होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट कर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक भी समर्थक शामिल नहीं, खुद सिंधिया का नाम 10 वे नंबर पर। कल डिजिटल रथ से भी गायब थे। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे, क्या हालत हो गयी भाजपा में? भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी गायब ?


About Author
Avatar

Neha Pandey