उप चुनाव सख्ती : एफएसटी ने 10 लाख की संदिग्ध राशि जब्त की

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों (Byelection) के लिए जिला प्रशासन बहुत सख्ती बरत रहा है। प्रशासन की FST टीमें उपचुनावों में अवैध रूप से इस्तेमाल होने वाले पैसों पर निगाह रख रही है। इसी क्रम में ग्वालियर पूर्व विधानसभा की FST टीम को बड़ी सफलता मिली जिसमें 10 लाख रुपये जब्त किये।

प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में ग्वालियर जिले की भी तीन विधानसभा भी शामिल हैं जहाँ उप चुनाव होना है। जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए धन के अवैध परिवहन पर कड़ी निगाह रख रहा है। इस कड़ी में विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व की FST ने एक वाहन से 10 लाख रुपये की धनराशि जब्त की है। FSTप्रभारी एवं तहसीलदार श्रीमती मधुलिका सिंह ने बताया कि कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में FSTने जाँच के दौरान एक क्रेटा वाहन से वीरेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति से यह धनराशि जब्त की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News