कांग्रेस प्रत्याशी के भाई को पीटने का मामला, थाना प्रभारी सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

एसपी

मुरैना, संजय दीक्षित| मुरैना (Morena) जिले की दिमनी विधानसभा (Dimani Assembly) से कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र तोमर (Congress Candidate Ravidra Tomar) के भाई भूपेन्द्र सिंह तोमर से मारपीट मामले में थाना प्रभारी को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है, वहीं मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है| कांग्रेस नेता से मारपीट पर कांग्रेस नेताओं ने थाने का घेराव किया था|

दरअसल, सिहोनियां थाना प्रभारी पर आरोप है कि दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र भिड़ोसा के भाई को पीट-पीटकर उन्होंने लहुलुहान कर दिया। प्रत्याशी का भाई भूपेंद्र तोमर बुधवार की दोपहर एक बजे कार से अपने पैतृक गांव भिड़ौसा से बड़ागांव की तरफ आ रहा था। तभी थाना प्रभारी ने चेकिंग के नाम पर कार रोकी और उसे पीटते हुए थाने के अंदर ले गए। थाने में पुलिसकर्मियों ने युवक को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। सूचना मिलते ही गुस्साए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों और ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही वरिष्ट अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित की ओर से थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर सस्पेंड करने की मांग करने लगे। तभी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की गयी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News