नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सभी नेताओं को भोपाल बुलाया

MP Politics

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (Byelection) के नतीजों के बाद की स्थिति को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही दल सक्रिय हो गए हैं| बीजेपी में जहां मुलाकातों का दौर चर्चा में है| वहीं कांग्रेस ने भी मतगणना के अगले ही दिन विधायक दल की बैठक बुलाई है| सभी नेताओं को भोपाल (Bhopal) बुलाया गया है|

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं| 10 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम से यह साफ़ हो जाएगा किसका दावा सही है| इधर, कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को राजधानी बुलाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने गठबंधन वाले सपा-बसपा और निर्दलीय विधायकों को भी न्योता भेजा है। 11 नवंबर को शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ विधायकों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News