उपचुनाव: दर्जनभर कांग्रेसियों पर मामला दर्ज, कलेक्टर-एसडीएम को लेकर की थी मांग

Kashish Trivedi
Published on -
उपचुनाव

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया| 19 तारीख को कलेक्ट्रेट गेट के सामने कलेक्टर और एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने एवं ज्ञापन देने वाले मामले को लेकर 12 कांग्रेसी नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कर लिया गया है।

बिना अनुमति के ज्ञापन देने के लिए जुलूस निकालने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन की है कार्रवाई की गई है।fst टीम के लिखित आवेदन पर कोतवाली थाने में दर्जन भर कांग्रेसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्रकरण में दो अज्ञात महिलाओं का भी जिक्र है। जिन नेताओ के नाम प्रकरण में दर्ज किये गए है।

Read More: MP उपचुनाव : कमलनाथ और नरेन्द्र सिंह तोमर पर FIR के आदेश, चुनावी सभा पर रोक

उनमें कोंग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिह रघुवंशी,पूर्व विधायक निशंक जैन वासौदा,प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान,प्रेमनारायण शर्मा,सुखभान यादव,सचिन त्यागी,हर नारायण यादव,हरिबाबू राय,दशरथ सिंह,नूर अली,अंकित राय, करन सुराना आदि शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News