MP उपचुनाव 2020: वोटिंग के अंतिम आंकड़े आने के बाद उत्साह में भाजपा, जीत के कर रही दावे

दमोह उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उप चुनाव (By-election) में वोटिंग के अंतिम आंकड़े आने के बाद भाजपा (BJP) कन्फर्ट जोन में पहुंच गई है। 28 सीटों पर 70.23% वोट पड़े हैं, जबकि वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 72.93% था। यानी 2.70% वोटिंग कम हुई है। पिछला ट्रेंड कहता है कि ज्यादा वोटिंग से सत्तारूढ़ दल को नुकसान उठाना पड़ा था। इसी से कम वोटिंग से भाजपा उत्साहित दिख रही है। बुधवार को वोटिंग के अंतिम आंकड़ों पर भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि वोटिंग के प्रतिशत में वृद्धि हुई है।

इससे उसकी सरकार (Government) की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, नुकसान कांग्रेस को ही होना है। वे कहते हैं कि भाजपा को जीत के लिए केवल आठ सीटों की जरूरत है, जबकि कांग्रेस (Congress) को सभी 28 सीटें चाहिए। भाजपा यह भी दावा कर रही है कि उसे करीब 20 सीटें मिलने जा रही है। दो प्लस या दो माइनस हो सकती है। इसके बावजूद भाजपा सरकार सत्ता में बनी रहेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi