MP BY-Election Result : मध्यप्रदेश में बीजेपी की दीवाली, लगातार 4 सीटों पर जीत

bjp victory

रायसेन/धार, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे (MP BY-Election Result) आज घोषित किए जा रहे है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सांची (sanchi) विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ प्रभु राम चौधरी (Dr.Prabhu Ram Chaudhary) ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी (Madanlal Chaudhary) को मात देकर सीट अपने नाम दर्ज कर ली है, वहीं धार (Dhar) की बदनावर (badnawar) सीट पर राज्यवर्धन सिंह द्ततीगांव ने जीत हासिल की है।

बीजेपी (BJP) ने अब तक 4 सीटों पर अपनी जीत का परचम (Victory) लहराया है। इसे पहले बीजेपी के प्रत्याशी नारायण पटेल ने खंडवा की मांधाता सीट को अपने नाम किया और उसके थोड़ी ही देर बाद  मंदसौर की सुवासरा सीट पर  हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार को मात दी।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।