MP उपचुनाव 2020: ‘शिव’ और ‘नाथ’ की तीखी जंग से गरमाई सियासत

cm shivraj letter to kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyaprad) में 28 सीटों के उपचुनाव (Byelection) को लेकर प्रदेश की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के बीच इन दिनों तीखी जंग देखने को मिल रही है| नारियल और जनता के सामने घुटने टेकने को लेकर कांग्रेस के हमलों पर शिवराज ने कहा कि यह हमारे संस्कार हैं और जनता हमारी भगवान| अब कमलनाथ ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ़ चुनाव में ही जनता भगवान दिखती है और सिर्फ़ चुनावों में ही उसके सामने घुटने टेकते है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है| उन्होंने लिखा-‘जिन्होंने अपनी सरकार में निर्दोष, निरीह, अपना हक़ माँग रहे किसानो के सीने पर गोलियाँ चलवायी, किसानो के कपड़े उतराकर उन्हें नंगे बदन जेलो में बंद करवाया, जिनके राज में बहन- बेटियाँ रोज़ दुष्कर्म का शिकार हो रही है, इंसाफ़ के अभाव में अपनी जान दे रही है, युवा रोज़गार के अभाव में मौत को गले लगा रहा है , वो आज घुटने टेक कह रहे है कि प्रदेश मेरा मंदिर है , उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और मै उसका पुजारी ? यह कैसे पुजारी ? इन्ही पुजारी जी ने प्रदेश रूपी इसी मंदिर में, भगवान रूपी जनता के साथ 15 वर्षों में इतना अन्याय किया|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News