कंप्यूटर कैसे बना केल्क्युलेटर, बीजेपी और कांग्रेस भी आमने सामने

shankar lalwani slams computer baba

इंदौर, आकाश धोलपुरे। रविवार को इंदौर में जो हुआ वो अब सियासी गलियारों का चर्चा का विषय है। वही दोनों पार्टियां मतगणना के 2 दिन पहले एक दूसरे पर जमकर वार करती नजर आ रही है।

दरअसल, इंदौर का कंप्यूटर कुछ इस तरह से करप्ट हो गया कि लोगों को ये नहीं समझ आया कि आखिर कौन सा वायरस सिस्टम में था। लेकिन बीजेपी सांसद ने बता दिया कि वाकई एक शख्स में राजनीति में कूदने की ऐसी ललक थी कि वो संत और साधु समाज को छोड़कर सिर्फ राजनीति में उतरकर अपना ओहदा अलग तरीके से बरकरार रखना चाहता था।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।