सुरखी उपचुनाव : चेकिंग के दौरान फिर पकडे गये लाखों रुपए नकद

सागर, शुभम पाठक| सुरखी विधानसभा में मंगलवार को मतदान होना है| मतदान से एक पहले एक बार फिर बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई है| एफ एस टी टीम एवं थाना सुर्खी पुलिस द्वारा सागर के रानगिर तिराहे पर लगी नाकाबंदी में चेकिंग के दौरान चार पहिया से 3-लाख रुपए नकद पकडे गए हैं| पुलिस अनुसार वाहन स्वामी आरोपी आजाद पिता विजय कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड सागर का बताया जा रहा है। इससे पहले भी सागर में चेकिंग के दौरान 36 लाख 95 हजार रुपए पकडे गए थे|

सुरखी विधानसभा उपचुनाव 2020 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु चुनाव आयोग की मंशा अनुरूप जारी गाइडलाइन के अनुपालन में अतुल सिंह ,पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा दृढता से निकरानी रखी जा रही है जिससे सागर की सुरखी विधानसभा में होने वाला उपचुनाव पूर्ण रुप से निस्पक्ष हो सके और किसी भी प्रकार के लालच का उपचुनाव में प्रयोग ना हो।
सागर के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवरी के नेतृत्व में लगे हुए पुलिस बल एवं एफ एस टी टीम के द्वारा रानगिर तिराहे पर लगाए गए नाके पर चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन फिगो फोर्ड रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 15 सी ए 7398 की चेकिंग के दौरान उसमें ₹3,05,000/ प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उसे जब्त कर लिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News