चर्चाओं में यह वायरल वीडियो, सिंधिया के पीए पर कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) के लिए 3 नवंबर को मतदान (Voting) होना है| उससे पहले सियासी पारा लगातार उछाल मार रहा है| इस बीच कांग्रेस (Congress) ने साल 2018 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव पराशर द्वारा भांडेर से पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया से टिकट के बदले 1 करोड़ रूपये कि मांग एवं 25 लाख रूपए के लेनदेन का आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के. मिश्रा (KK Mishra) ने गुरूवार को ग्वालियर रेंज के आईजी मनेाज शर्मा (IG Manoj Sharma) को इस सम्बन्ध का 6.33 मिनट का वीडियो और पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है| पिछले दिनों कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से यह वीडियो जारी भी किया था|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News