अगर आपके पास है एमपी 30 सीरीज के Voter ID तो आप नहीं कर सकेंगे मतदान, जनिए वजह

-Voting-Preparations-Completed

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 28 सीटों को लेकर उपचुनाव (mp byelection) 3 नवंबर को होना है। इस उपचुनाव (byelection) में जनता फैसला करेगी कि वो प्रदेश में शिवराज सरकार को सियासी गद्दी पर बैठाएगी या कामलनाथ सरकार को दोबारा मौका देगी। जनता को लुभाने के लिए दोनों ही पार्टी अपना एड़ी-चोटी का दम लगा रही है।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (byelection) को एक नया मसला सामने आया है। इस मसले में भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) द्वारा दो साल पहले एक नियम लाया गया था, जिसमें साल 1995 से लेकर साल 2000 तक के बीच में बने 13 डिजिट वाले एमपी 30 सीरीज(MP-30 Series) के मतदाता परिचय पत्र( Voter ID Card) को खत्म कर दिया था। वहीं 13 डिजिट से 10 डिजिट वाले नए वोटर आईडी बनाकर मतदाताओं को दिए जाने थे।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।