प्रचार के अंतिम दिन मंच से यह क्या बोल गईं उमा भारती

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम को ख़त्म हो गया| प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी | इस दौरान एक चुनावी सभा में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी| उन्होंने लॉकडाउन के समय मजदूरों के पलायन की हकीकत भी मंच से बयां की| उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

करैरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में उमा भारती ने मंच से कहा आज जो देश में व्यवस्थाएं हैं वो गरीब आदमी के लिए नहीं हैं, आज थाने में जाइये एफआईआर लिखाने में कठिनाई होती है, अस्पताल में जाइये दवाई नहीं मिल रही, डॉक्टर नहीं मिल रहे| गरीब आदमी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर है| इसके लिए गरीबों को घर जमीन बेचना पड़ रही| अपने पति को बचाने स्त्रियों को अपने गहने बेचने पड़ते हैं, प्राइवेट अस्पताल ऐसे हो गए हैं कि अगर गरीब आदमी सांस भी लेले तो उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं, गरीब आदमी किस प्रकार से इलाज कराता है यह उसका दिल ही जानता है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News