MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। नामांकन पर्चा दाखिल होने के बाद प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रही हैं। हाल ही में कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को जय और वीरू की जोड़ी कहा था। जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई। वहीं इस मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी पूरे प्रदेश को 20 सालों से गब्बर की तरह लूट रही है। लेकिन मुद्दा जय वीरू और गब्बर सिंह का नहीं है। बल्कि मुद्दा यह है कि 20 सालों से बीजेपी के झूठ और बेइमानी से जनता परेशान है।
मध्य प्रदेश पिछड़ रहा है- दिग्विजय सिंह
बीजेपी के 20 सालों के शासन में जनता त्रस्त हो चुकी है। बीजेपी के शासन में गरीबों के साथ अन्याय, किसानों के साथ अन्याय, बेरोजगारों को रोजगार के नहीं, व्यापम घोटाला और पटवारी घोटाला हाल ही में हुआ। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्मी स्टाइल बातें करना बंद करें। उन्होंन कहा कि मुद्दों पर बात करें मध्य प्रदेश पिछड़ रहा है।
बीमारू स्टेट के बाहर आने की बात को बताया झूठ
बीजेपी की तरफ से एमपी को बीमारू स्टेट के बाहर आने की बात को झूठ बताया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि बीमारू स्टेट में स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा की व्यवस्था को देखा जाता है। जिसमें दोनों रूप में एमपी पीछे है। दिग्विजय सिंह ने कोरोना की बात को लेकर कहा कि ऑक्सीजन की कमी से लोग मर गए। उनको मुआवजा तक भी नहीं दिया गया। जनता बीजेपी को किस बात के लिए वोट करे।